वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
एमजीएम अस्पताल में जितने भी रद्दी सामान पड़े हुए हैं, उन सभी का ऑक्सन किया जायेगा. इसे लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर रवींद्र कुमार ने अस्पताल के सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. इसकी जानकारी देते हुए अधीक्षक ने बताया कि सभी विभाग से रद्दी सामानों की सूची मांगी गयी थी. सूची मिलने के बाद सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें उन लोगों को उनके विभाग से मिली सूची पर चर्चा करते हुए इसकी जानकारी ली गयी कि इसमें कोई ऐसा सामान तो नहीं है, जो ठीक है व उससे काम चलाया जा सकता है. अधीक्षक ने बताया कि सभी से जानकारी लेने के बाद अब इसके ऑक्शन के लिए निविदा निकाली जायेगी. उसके बाद इसको ऑक्सन किया जायेगा. इसमें बेड से लेकर कई मशीन उपकरण भी शामिल है. उन्होंने कहा कि लगभग सभी विभाग में रद्दी सामान रखे हुए हैं, जिससे जगह भी भरा हुआ है. उसके हटने से जगह खाली हो जायेगा. उस जगह दूसरा कोई काम हो सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है