17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी योजनाओं के आवेदन लंबित नहीं रखे बैंक : डीडीसी

समाहरणालय सभागार में डीडीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैंकों की जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक की गयी. डीडीसी ने सभी बैंकों को लंबित, स्वीकृत आवेदन को यथाशीघ्र निष्पादित करने को कहा.

समाहरणालय सभागार में बैंकों की जिला परामर्शदात्री समिति की हुई बैठक

जमशेदपुर :

समाहरणालय सभागार में डीडीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैंकों की जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक की गयी. अग्रणी जिला प्रबंधक ने वित्तीय वर्ष 2023- 2024 की चौथी तिमाही का वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. वार्षिक जमा ऋण अनुपात में बैंकों द्वारा साल दर साल 49.05 प्रतिशत के विरुद्ध 49.64 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की. पूर्वी सिंहभूम जिला में 8,40,021 प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता में से 53,555 खाते शून्य राशि में खोले गये. आधार सीडिंग 88.49 प्रतिशत रहा. सरकार प्रायोजित योजनाओं के अनुपालन में भी जिले के बैंकों ने बेहतर कार्य किया है. प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में जिले के अनुपात में काफी वृद्धि हुई है.

डीडीसी मनीष कुमार ने कृषि ऋण में सुधार, जमा साख में वृद्धि, मुद्रा योजना और पीएमइजीपी एवं पीएमएफएमइ योजनाओं में सभी बैंकों को स्वीकृत आवेदनों का शीघ्र ऋण वितरण सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही उन्होंने अभी चल रहे सिटीजन च्वाइस ऐप कार्यक्रम (पांच जून से 31 जुलाई 2024 तक) के अंतर्गत कैंप लगाकर पूर्वी सिंहभूम को राज्य के पहले पांच स्थान पर लाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करें. सभी बैंकों को लंबित, स्वीकृत आवेदन को यथाशीघ्र निष्पादित करने को कहा.

कुछ बैंकों का प्रदर्शन बेहतर नहीं, सुधार करें : संतोष

अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार ने कहा कि कुछ बैंकों का प्रदर्शन प्राथमिकता क्षेत्र में काफी कम है, जिसमें सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने शहरी निकाय अधिकारियों के सहयोग से फुटपाथ विक्रेताओं के लिए ऋण वितरण कैंप लगाने का निर्देश दिया.

सरकार प्रायोजित योजनाओं के ऋण के संदर्भ में बैंकों से जागरुकता कैंप आयोजित करने को कहा. बैठक में आरबीआई रांची के रोशन कुमार घिरीया, डीडीएम नाबार्ड, आमंत्रित सभी पदाधिकारी और सभी बैंकों के समन्वयक शामिल हुये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें