19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘युवा शक्ति-बिहार की प्रगति’ का किया जा रहा प्रचार-प्रसार

राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय अंतर्गत कार्यान्वित योजना ‘युवा शक्ति-बिहार की प्रगति’ को लेकर जिलाधिकारी रजनीकांत द्वारा वृहद पैमाने पर प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है.

लखीसराय. राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय अंतर्गत कार्यान्वित योजना ‘युवा शक्ति-बिहार की प्रगति’ को लेकर जिलाधिकारी रजनीकांत द्वारा वृहद पैमाने पर प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र महिसोना के द्वारा जिले भर के शिक्षण संस्थानों को केंद्रित कर कार्य योजना तैयार कर कैंप लगाया जा रहा है. डीआरसीसी के प्रबंधक संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 10 जून से ही डीआरसीसी के कर्मचारी शिक्षा विभाग के साथ समन्वय बनाकर वास्तविक लाभुकों को प्रोत्साहित करने के कार्य में जुटी हुई है. बताते चलें कि ‘युवा शक्ति-बिहार की प्रगति’ के अंतर्गत तीन योजनाओं का कार्यान्वयन जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र लखीसराय के माध्यम से किया जा रहा है. जिसमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम शामिल है. सरकार द्वारा प्राप्त विभिन्न निर्देश जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश पत्र के आलोक में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजना का लाभ पहुंचाने, योजना के विभिन्न बिंदुओं की जानकारी देने के उद्देश्य से काउंसलिंग करायी जा रही है. जबकि उपयुक्त व्यवस्था के अतिरिक्त जिले भर के इंटर स्तरीय विद्यालय तथा ग्राम पंचायतों के योग्य अभ्यार्थियों के बीच योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता को देखते हुए कार्य योजना तैयार कर क्रियान्वयन की प्रक्रिया जारी है. जिसका व्यापक असर डीआरसीसी केंद्र पर भी देखा जा रहा है. जहां बेरोजगार एवं योग्य अभ्यर्थियों की लंबी कतार दिख रही है. जिले भर के सातों प्रखंड, नगर परिषद एवं नगर पंचायत को भी इसमें समाहित किया गया है. 10 जून से प्रारंभ यह कार्य योजना 27 अगस्त तक 57 शिक्षण संस्थानों में क्रियान्वित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें