18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रग्स सेहत व मानसिक स्थिति को करता है प्रभावित: जिला जज

ड्रग्स से दूर रहें

अररिया. बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में ‘‘ड्रग एब्यूज डे‘‘ के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के तत्वावधान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. शपथ ग्रहण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष हर्षित सिंह ने की. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशों के अतिरिक्त कर्मचारियों ने हिस्सा लिया व सभी ने भविष्य में किसी भी प्रकार के मादक द्रव्यों व नशीली पदार्थ का सेवन नहीं करने व लोगों को भी इसके दुष्परिणाम के बारे में बताते हुए उन्हें जागरूक करने का संकल्प दोहराया. इस अवसर पर जिला न्यायाधीश हर्षित सिंह ने कहा कि ड्रग्स एक गंभीर समस्या है. जिसने दुनिया भर के लोगों को प्रभावित किया है. इससे दूर रहने की आवश्यकता है. यह न केवल व्यक्ति की सेहत व मानसिक स्थिति को प्रभावित करता है, बल्कि उनके परिवार, समुदाय व देश को भी नुकसान पहुंचाता है. ड्रग्स अवाम के जीवन में नेगेटिव प्रभावों की एक अनंत श्रृंखला पैदा करता है, जिनमें स्वास्थ्य समस्याएं, नैतिकता के प्रश्न, निरोध और जीवन-सृजन का पतन शामिल होता है. हमें शिक्षा, संचार, सबसे महत्वपूर्ण रूप से प्रेरणा के जरिए ड्रग्स के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है. इस मौके पर अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी अमरेंद्र प्रसाद ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें यह याद रखना चाहिए कि हम सभी एक साथ मिलकर ड्रग एब्यूज के खिलाफ लड़ाई लड़ सकते हैं. हमें एक आपसी समझ, सहयोग व प्रेम का वातावरण बनाना चाहिए. ताकि हम सभी मिलकर एक स्वस्थ व नशामुक्त समाज की ओर बढ़ सकें. बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के द्वारा प्रत्येक वर्ष इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन कर समाज में जागरूकता फैलाया जाता है. इस मौके पर न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश उज्ज्वल कुमार सिन्हा, एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, एडीजे-2 संजय कुमार राय, एडीजे-04 रवि कुमार, एडीजे-06 अजय कुमार सहित डीएलएसए व न्यायालय कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें