15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवेश द्वार पर लिखे नाम पर विरोध, नहीं दिया लगाने

पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैशर के पिता चौधरी सलाउद्दीन का नाम लिखे जाने आपत्ति

पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैशर के पिता चौधरी सलाउद्दीन का नाम लिखे जाने आपत्ति भाजपा नेता व ग्रामीणों ने जताया विरोध सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र की सीमा सबैठा गांव के समीप नगर परिषद द्वारा लगाये जा रहे प्रवेश द्वार पर खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैशर के पिता चौधरी सलाउद्दीन का नाम लिखे जाने का बुधवार की सुबह भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद कुमार भगत के नेतृत्व में भाजपा नेता सहित दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध करते हुए प्रवेश द्वार लगाने नही दिया. जिनका योगदान नहीं, उनका नाम नहीं हो सिमरी बख्तियारपुर में प्रवेश द्वार पर पूर्व सांसद के पिता का नाम लिखे जाने को लेकर मचे बवाल पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष रितेश रंजन, जिला महामंत्री मुकेश यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र की सीमा पर नगर प्रशासन द्वारा प्रवेश द्वार लगाया जा रहा है, जिस पर चौधरी सलाउद्दीन द्वार लिखा गया है, जो नहीं होना चाहिए. आक्रोशित लोगों ने कहा कि बिहार के अन्य नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम मे ऐसा देखने को नहीं मिला. सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद द्वारा यदि नाम लिखा भी गया तो ऐसे शख्सियत का नाम लिखा जाना चाहिए था जिसका देश और समाज में योगदान हो. लेकिन ऐसे व्यक्ति का नाम लिख दिया गया है जिसका सामाजिक योगदान शून्य है. बीजेपी नेता रितेश रंजन ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी जियालाल मंडल का नाम है, वो हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उनका नाम प्रवेश द्वार पर है, जो अच्छी बात है. जिस पर हम सभी सहमत हैं.ले किन किसी ऐसे व्यक्ति विशेष का नाम देने की क्या जरूरत है जिसने कुछ किया ही नहीं. हम लोगों का विरोध है कि चौधरी सलाउद्दीन द्वार सीमा प्रवेश द्वार पर से हटाया जाये. नप कार्यालय को दिया गया आवेदन प्रवेश द्वार पर चौधरी सलाउद्दीन द्वार लिखें जाने का विरोध कर रहे बीजेपी नेता और ग्रामीणों ने नगर परिषद कार्यालय में आवेदन देकर सीमा प्रवेश द्वार बॉर्ड पर लिखे गये व्यक्ति विशेष के नाम को हटाने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि अगर नगर प्रशासन उनकी मांगों को नजरअंदाज करती है तो नगर प्रशासन के विरूद्ध चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा. इधर बुधवार को नाम पर बवाल मचने के बाद नप कार्यालय मे आनन – फानन में एक बैठक भी हुई. जिसमे इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई. इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि सीमा प्रवेश द्वार पर चौधरी सलाउद्दीन द्वार लिखे जाने को लेकर कुछ लोगों के द्वारा आपत्ति जतायी गयी है. उन लोगों से इस मामले में आपत्ति पत्र भी प्राप्त हुआ है. जिसे सभापति, उपसभापति सहित सम्मानित सदस्यों को अवगत कराते हुए उसपर विचार विमर्श किया जायेगा. विचार विमर्श के बाद लिए गये निर्णय के अनुसार ही आगे की नगर परिषद सीमा पर लगाये जा रहे प्रवेश द्वार की प्रक्रिया की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें