22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष ने लगाया मारपीट का आरोप

दबंगों द्वारा जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते डीआइजी को दिया आवेद

दबंगों द्वारा जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते डीआइजी को दिया आवेदन प्रतिनिधि, सहरसासत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिहरा थाना के गंडौल वार्ड नंबर 9 निवासी जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य निशा पांडे ने दबंगों द्वारा जबरन जमीन कब्जा करने एवं मारपीट किये जाने को लेकर बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार को आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा है कि मेरे घर के बगल में मेरी छह कट्ठा डेढ़ धूर जमीन है. उस पर गंडौल वार्ड नंबर 7 निवासी कृष्ण कुमार राय, विष्णुदेव राय दोनों पिता बमबहादुर राय, अजय शंकर राय, रीतेश कुमार राय दोनों पिता विष्णुदेव राय सभी ने हथियार से लैश होकर मेरी जमीन पर ट्रैक्टर से मिट्टी भरने लगा एवं सिमेंट का पिलर गाड़कर चदरा का छप्पर चढ़ाने लगा. जिस पर मैंने जमीन पर जाकर सबों का विरोध किया तो सभी ने मुझे धक्का देते पिलर के लिए बनाये गये गड्ढा में गिरा दिया और मारपीट कर मुझे घायल कर दिया. कृष्ण कुमार राय उर्फ मुन्ना मुझे जान से मारना चाहते हैं. वहीं अजय शंकर राय ने मुझे धक्का देकर गड्ढ़ा में गिराकर मुक्का से खूब मारा. ये लोग खुलेआम मुझे जान से मारने की धमकी देते रहते हैं और किसी भी समय ये लोग मेरी हत्या कर सकते हैं. इस घटना को लेकर उन्होंने कहा कि अगर इस भूमि विवाद में मेरी हत्या हो जाती है तो इसकी सारी जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी. इसके लिए उन्होंने अपने आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर अविलंब उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इस मामले में दबंगों के विरुद्ध यदि कोई कार्रवाई नहीं होती है तो उस स्थिति में वह मुख्यमंत्री, डीजीपी एवं मानवाधिकार आयोग से मिलकर इसकी शिकायत करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें