भरगामा. प्राथमिक विद्यालय दोमुहान घाटके पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने विद्यालय व्यवस्था के सवाल पर आक्रोश-प्रदर्शन किया. ग्रामीण विद्यालय के व्यवस्था से नाराज थे. स्थानीय ग्रामीण बलदेव यादव, रामधारी यादव, नागो यादव, योगेंद्र यादव, शंभु यादव, नीतीश यादव, सुशील यादव, शंभु यादव, घोलटू यादव, शशिभूषण यादव पवन यादव, मदन यादव, सुरेश यादव, रमेश यादव ने बताया कि विद्यालय में तीन शिक्षक पदस्थापित हैं. ग्रामीणों का कहना था कि बच्चों को अबतक स्कूल बैग नहीं दिया गया है. ग्रामीण शिक्षकों की उपस्थिति पर सवाल उठा रहे थे. उनलोगों का कहना था कि शिक्षक विद्यालय समय से नहीं आते हैं. विद्यालय में बच्चों को सही ढंग से एमडीएम नहीं दिया जा रहा है. विद्यालय कार्य से प्रधान शिक्षिका को कोई रुचि नहीं है. बच्चे चहारदीवारी के अभाव में इधर उधर भागते हैं. प्रधान शिक्षिका ने चहारदीवारी के संबंध में कोई पहल नहीं किया है. इधर विद्यालय प्रधान शिक्षिका रेखा देवी ने ग्रामीणों के सवाल पूछने पर कुछ भी बताने से इंकार किया. बताई जो भी पूछना है वह भू-दाता से पूछे. ग्रामीण ललन यादव ने बताया विद्यालय की व्यवस्था की जानकारी प्रधान शिक्षिका को देना चाहिए. हमलोग भू-दाता से क्या पूछे. विद्यालय में भू-दाता पढ़ाते हैं या विद्यालय के शिक्षक. ऐसी स्थिति में ऐसा प्रतीत हो रहा है सभी की मिली भगत से इस तरह के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है