14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की हुई बैठक, चलता रहा भ्रष्टाचार का आरोप प्रत्यारोप का दौर

परसामाधो पंचायत के मुखिया राजकुमार साह ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंचल कार्यालय में बिना पैसा दिए किसी का कार्य नहीं हो रहा है

किशनपुर. मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में बुधवार को प्रखंड प्रमुख सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में भ्रष्टाचार का आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. इस दौरान परसामाधो पंचायत के मुखिया राजकुमार साह ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंचल कार्यालय में बिना पैसा दिए किसी का कार्य नहीं हो रहा है. वहीं दूसरी ओर मनरेगा विभाग में भी भारी धांधली की जा रही है. मुखिया दशरथ प्रसाद साह ने कहा कि किसान सलाहकार द्वारा किसी भी किसानों को कोई भी सरकारी लाभ की जानकारी नहीं देता है. अपने-अपने सगे संबंधियों के बीच में गुपचुप ढंग से कोई भी सरकारी बीज का वितरण कर लिया जाता है. बाकी किसानों को इसकी जानकारी नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुमारगंज में जमीन दाताओं द्वारा जमीन देने के लिए तैयार हैं. लेकिन अंचलाधिकारी द्वारा उस जमीन का एनओसी देने में आनाकानी किया जा रहा है. जिस कारण कई विद्यालय का जमीन निबंधन नहीं हो पा रहा है. मुखिया संजय कुमार साह ने कहा कि अनुश्रवण समिति से पास किए बगैर अंचल में हेराफेरी कर सूची तैयार कर उसे भुगतान भी कर दिया जाता है. जिसके पास कोई नाव भी नहीं है. उसके नाम से भी भुगतान किया गया है. उन्होंने मांग किया है कि पंचायत अनुश्रवण समिति से पास किया हुआ नाव को बहाली किया जाए. कागज पर नाव की बहाली को बंद किया जाए. जिसके पास अभी भी नाव नहीं है. वैसे लोगों का भुगतान किया जा चुका है. डाटा ऑपरेटर द्वारा सूची में हेराफेरी कर बाढ़ राहत में भारी गड़बड़ी की गई है. असली लोगों का नाम छोड़कर बाहर वालों को भी भुगतान किया गया है. मुखिया बालेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि कोई भी हल्का कर्मचारी पंचायत भवन में नहीं बैठते हैं. जिस कारण किसानों को समस्या होती रहती है. बैठक में बीडीओ उदय कुमार, बीपीआरओ बीबी रूकैया, उप प्रमुख शमां परवीन, विजय कुमार यादव, संजय कुमार, डॉ मनीष कुमार, अनंत कुमार, दिलीप यादव, अशोक मंडल आदि बैठक में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें