30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने किया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ

इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को एकसाथ बढ़ावा देना है

पूर्णिया. ‘एक पेड़ मां के नाम’ एक नयी और प्रेरणादायक पहल है. इसका उद्देश्य मातृत्व के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण को एकसाथ बढ़ावा देना है. इस पहल के तहत लोग अपनी माताओं के नाम पर एक पेड़ लगाते हैं, जो न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि माताओं के प्रति सम्मान और प्रेम प्रकट करने का एक सुंदर तरीका भी है. इसी पहल की शुरुवात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा किया गया है, जिसे पूरे देश में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रर्म बनाने का निर्णय पार्टी द्वारा किया गया है. इस कार्यक्रम के निहित कार्यक्रम प्रभारी सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनंत भारती के निवास स्थान पर जिलाध्यक्ष राकेश कुमार की उपस्थिति में एक पेड़ लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया गया. अनंत भारती ने एक पेड़ अपने मां को समर्पित कर लगाया. इस अवसर पर कार्यक्रम की सह प्रभारी मीनाक्षी सिंहा भी उपस्थित रहीं. प्रभारी अनंत भारती ने बताया कि एक पेड़ लगाकर लोग अपनी माताओं के प्रति आभार व्यक्त तो करेंगे ही साथ ही साथ यह एक स्थायी और अर्थपूर्ण उपहार है जो पीढ़ियों तक याद किया जाएगा. माताएं हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं और इस पहल के माध्यम से हम उनके प्रति अपनी श्रद्धा और प्रेम व्यक्त कर सकते है. साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. कार्यक्रम सह प्रभारी मीनाक्षी सिन्हा ने बताया कि यह कार्यकम बूथ स्तर तक के कार्यकर्त्ताओं द्वारा किया जाएगा. उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव ने दी. फोटो. 26 पूर्णिया 23- अभियान में उपस्थित जिलाध्यक्ष एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें