सामान्य बोर्ड की बैठक में हुई चर्चा अमौर. नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद बीबी दिलआरा ने की. बैठक में सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी रवि कुमार थे. बैठक में नगर पंचायत की पिछली बैठकके निर्णय एवं योजना को संपुष्ट किया गया .वही वर्तमान नगर पंचायत कार्यालय परिसर में अतिरिक्त कार्यालय भवन के निर्माण कार्य पर विचार किया गया. अमौर नगर पंचायत के पिछले 11.06.24 को संपन्न सशक्त समिति की बैठक में प्रस्ताव संख्या एक में लिए गए योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार किया गया. इसमे नगर पंचायत के सभी वार्डो में एक-एक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है. इसको लेकर सभी वार्डो के पार्षदों के साथ ही बैठक में स्वीकृति पर विचार किया. वर्तमान नगर पंचायत कार्यालय परिषद में चारदिवारी एवं पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य पर विचार किया गया. मुख्य पार्षद की अनुमति से अन्यान्य कार्य पर विचार किया गया है. क्षेत्र की अलग-अलग जगहों चौक चौराहों पर डस्टबिन लगाने एवं पीसीसी सड़क निर्माण करने के लिए वार्ड पार्षदों द्वारा प्रस्ताव रखा गया. बैठक में मो शाहनवाज आलम, कनीय अभियंता राकेश कुमार, आईटी सेल पंकज कुमार, इकराम रही, वार्ड पार्षद खुशबू आरा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि इफ्तखार, रहीम सागर, शादाब , शाहीन प्रवीण, मो महमूद, नाजिम, रेहान, मुनाजिर, मिन्हाज, नसीम, तहसीर सहित सभी वार्डों के पार्षद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है