पूर्व प्रमुख ने कहा, सभी आरोप बेबुनियाद सुपौल. किशनपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख सूर्यनारायण प्रसाद के विरुद्ध किशनपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. किशनपुर अंचलाधिकारी सुशीला कुमारी ने मंगलवार को थाना में दिए आवेदन में बताया है कि कार्यालय कार्य निष्पादन के दौरान करीब 4:30 बजे संध्या में किशनपुर प्रखंड के वर्तमान प्रखंड प्रमुख पति सूर्यनारायण प्रसाद अपने समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचे. वे अपने समर्थक के लिए पूर्व के वर्षों का ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट निर्गत करने का दबाव डालने लगे. मना करने पर बदतमीजी करते हुए फोन छीन लिया और समर्थकों को उकसाते हुए कार्यालय कक्ष को बंद कर बंधक बना लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि सीओ के आवेदन पर पूर्व प्रमुख सहित अन्य के विरुद्ध किशनपुर थाना कांड संख्या 154/24 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं पूर्व प्रमुख श्री प्रसाद ने कहा कि सीओ भ्रष्टाचार में संलिप्त रहती हैं. वास्तविक काम के लिए भी लोगों को परेशान करती हैं. उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है. बताया कि प्रखंड अंतर्गत 11 महादलित परिवार का घर जल गया था. जिसमें सहायता को लेकर उनके द्वारा सीओ से आग्रह किया गया था. लेकिन सीओ ने पीड़ित परिवार को लाभ नहीं देकर उनका आवेदन भी ही फेंक दिया. षड्यंत्र के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कहा कि कई लोगो का दाखिल खारिज का आवेदन महीनों से पेंडिंग है, परिमार्जन का काम नहीं हो पा रहा है. उन्हें सुपौल प्रशासन, न्यायालय एवं महान जनता पर भरोसा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है