23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक डोभा के दो दावेदार, पशोपेश में प्रशासन

एक डोभा के दो दावेदार, पशोपेश में प्रशासन

डंडई प्रखंड के लवाहीकला पंचायत में एक डोभा निर्माण योजना में एक ही नाम के दो व्यक्ति के परिजनों की दावेदारी करने का मामला प्रकाश में आया है. योजना का कार्य (वर्क कोड) 3407008005/आई एफ /7080902623811 बताया जा रहा है. यह योजना विनोद शाह के नाम से है. लेकिन स्पष्ट नहीं हो रहा है कि योजना किस विनोद की है. इसे लेकर प्रथम पक्ष के लाभुक विनोद साव, पिता सुखदेव साव तथा दूसरा पक्ष विनोद साव, पिता स्व सेवक साव का है. प्रथम पक्ष विनोद साव, पिता सुखदेव साव का कहना है कि 90 गुणा 90 गुणा आकार की नौ डोभा निर्माण योजना फरवरी 2024 में स्वीकृत की गयी थी. इसका जियो टैग होने के बाद डोभा की खुदा करायी है, इसमें 1.58 लाख रुपये मजदूरों के खाते में मजदूरी की राशि भुगतान हो चुकी है. इस योजना में मजदूरी पाये मजदूर फरीद अंसारी, हामिद अंसारी, राजू साव, नरेश साव, रेखा देवी, प्रमिला देवी ने कहा कि उन लोगों ने विनोद साव, पिता सुखदेव साव के खेत में डोभा निर्माण कार्य किया है. इधर दूसरे पक्ष के विनोद साव (इनकी मृत्यु हो चुकी है), पिता स्व सेवक साव के भाई श्यामलाल साव, वीरेंद्र साव तथा पत्नी बिंदा कुंअर का कहना है कि विनोद साव के नाम से जो डोभा है, उस पर उनका हक है. इस योजना में बिना काम कराये ही 1.58 लाख की निकासी हो चुकी है. परिजनों ने बताया कि डोभा उनके मृतक भाई विनोद साव के नाम से है. इसकी जांच को लेकर जिले के अधिकारियों से शिकायत कर जांच कराने की मांग की है. इस मामले मे मुखिया बच्चा लाल गुप्ता ने कहा कि लवाही कलां गांव के ही मुखिया प्रत्याशी रहे श्यामलाल साव (मृतक विनोद साह का भाई) साजिश रचकर मेरी छवि को धुमिल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि श्यामलाल के भाई विनोद साव की दिसंबर 2023 में ही मृत्यु हो गयी है. ऐसे में मृत व्यक्ति के नाम से योजना कैसे होगी और तथा उक्त मृत व्यक्ति का फोटो जिओ टैग कैसे होगा. मुखिया बच्चा लाल गुप्ता ने जिले के पदाधिकारियों से आग्रह पूर्वक मांग की है कि इस योजना की जांच की जाये और दोषी पर कानूनी कार्रवाई की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें