सीआइएसएफ की सक्रियता से बैट्री छोड़ भागे चोर, एक पकड़ाया
लोयाबाद. मंगलवार की रात केंदुआडीह थाना क्षेत्र की बासुदेवपुर कोलियरी उत्खनन परियोजना से चोरों ने पुनः शावेल मशीन 10121 से करीब 50 फीट कॉपर केबल और 160 मीटर लाइटनिंग केबल काट लिया. इसके अलावा एक अन्य शावेल मशीन से 180 लीटर डीजल चुरा लिया. चोरी गयी सामग्री की कीमत करीब एक लाख रुपए बतायी जा रही है. वहीं बुधवार को दिनदहाड़े शावेल मशीन से दो बैट्री चोरी की कोशिश की गयी. सीआइएसएफ जवानों की सक्रियता के कारण बैट्री बच गयी. मौके से बल के जवानों ने एक किशोर को बैट्री चोरी के संदेह में दौड़ा कर धर दबोचा. किशोर से जवान पूछताछ कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को नहीं सौपा गया है. बताया जा रहा है कि दिन के करीब तीन बजे परियोजना में खड़ी शावेल मशीन से दो युवक बैट्री खोल कर ले जा रहे थे कि इसकी जानकारी मजदूरों ने बल के जवानों को दी. जवानों को मौके पर पहुंचते देख दोनों चोर एक बैट्री वहीं पर छोड़ कर दूसरी बैट्री ले भागे. जवानों ने दौड़ा कर एक चोर को पकड़ लिया तो दूसरा चोर थोड़ी दूर पर बैट्री छोड़कर भाग खडा हुआ. मजदूरों ने उक्त बैट्री को उठा कर वहां से ले आया. मजदूरों ने बताया कि रात में वे लोग भय के माहौल में ड्यूटी करते हैं. कोलियरी प्रबंधक मौजे लाल राम से इस संबंध में बताया कि परियोजना से केबल और डीजल की चोरी हुई है. पुलिस से शिकायत की जायेगी. चाेरों ने परेशान कर रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है