19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में बिजली की लचर स्थिति व धान बीज का मसला उठा

20 सूत्री की बैठक में धान का बीज, लाभुकों के अनाज देने में गड़बड़ी , खराब पड़े चापानलों के साथ ही अन्य मसलों पर भी चर्चा हुई. बैठक में विभागों के पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने रोष जताया.

पालोजोरी . प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक 20 सूत्री अध्यक्ष बलराम मंडल की अध्यक्षता में बुधवार को पालोजोरी प्रखंड सभागार में आयोजित हुई. बैठक में बीडीओ अमीर हमजा, 20 सूत्री सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मियों ने हिस्सा लिया. अध्यक्ष बलराम मंडल ने बिजली की लचर स्थिति व किसानों को धान का बीज उपलब्ध नहीं होने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि पालोजोरी पावर सब स्टेशन व शिमल पावर सब स्टेशन से जुड़े गांवों में बिजली की लचर स्थिति है और पालोजोरी का हाल सबसे बेहाल है. इसे दुरूस्त कराने के लिए अधिकारियों को पहल करनी चाहिए. बैठक में विभागों के कई अधिकारी के नहीं रहने पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी. वहीं बीडीओ से कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारी को रिपोर्ट करने का आग्रह किया. बैठक में किसानों को सरकारी दर पर धान का बीज उपलब्ध नहीं होने का मामला उठाया. इस पर प्रभारी बीएओ रोशनी ऋतु मुर्मू, व नव पदस्थापित बीटीएम धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस बार धान बीज संतोष लाल गुटगुटिया को उपलब्ध कराया गया है. किसानों को मधुपुर से जाकर धान का बीज लाना है. 20 सूत्री सदस्यों ने कहा कि किसानों को बीज लाने के लिए जाने में परेशानी होने के साथ-साथ आर्थिक क्षति भी होगी. प्रखंड मुख्यालय से किसानों को सरकारी दर पर बीज उपलब्ध कराने की मांग उठी. 20 सूत्री सदस्य युधिष्ठिर प्रसाद सिंह यादव व अब्दुल सत्तार ने कसरायडीह पंचायत के बनकटी के डीलर उत्तम मिर्धा व बगदाहा पंचायत के मल्लानडीह गांव की नूरी एसएचजी पीडीएस दुकान में लाभुकों को अनाज देने में गड़बड़ी का मामला उठाया, जिस पर बीडीओ ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. बैठक में सड़क किनारे के जर्जर व सूखे पेड़ों को अविलंब हटवाने की मांग करते हुए प्रस्ताव लिया. सदस्यों ने कहा कि बारिश के दिनों में जर्जर पेड़ कभी भी धराशायी हो सकते हैं और जान माल की क्षति हो सकती है. इसके अलावे सभी खराब पड़े चापानलों को दुरूस्त कराने की मांग भी उठी. बीडीओ ने प्रस्तावों पर जल्द कार्रवाई की बात कही. मौके पर प्रभारी सीआई देवाशीष भूईं, प्रभारी बीपीआरओ सुभाष चंद्र राय, जेई श्रवण मंडल, किरण बास्की आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें