9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकाल कर लौट रही थी महिला, ट्रैक्टर से कुचलने से हुई मौत

पालोजोरी के खागा बाजार में बेटी के विवाह के लिए पैसे की निकासी कर लौट रही महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गयी. रविवार को उसकी बेटी की शादी थी. बाजार में एक दुकान के सामने महिला खड़ी थी. इसी दौरान दुर्घटना घटी.

पालोजोरी . खागा बाजार में बुधवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर के कुचलने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतका की पहचान खागा थाना क्षेत्र के सिमला गांव निवासी पांचू राय की पत्नी सुशीला देवी ( 45 वर्ष ) के रूप में हुई है. वहीं घायल महिला पहरूडीह गांव निवासी संतोष राय की पत्नी पूजा देवी है. घटना के संबंध बताया कि कांकी पंचायत के सिमला गांव निवासी सुशीला देवी अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकालने पति पांचू राय के साथ खागा ग्रामीण बैंक आयी थी. बैंक से पैसे की निकासी करने के बाद दिन के 3ः30 बजे वह पति के साथ खागा बाजार में कुछ समान खरीदने के लिए रुकी थी. वहीं पति सामान लेने के लिए सामने दुकान में गया था. इस दौरान सुशीला देवी एक अन्य महिला पूजा देवी के साथ सड़क किनारे स्थित एक दुकान के सामने खड़ी थी. इसी बीच तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ने दुकान के बाहर खड़ी दोनोें महिलाओं को कुचल दिया. ट्रक से कुचलने के कारण सुशीला देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इधर पूजा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया. वहीं घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन व स्थानीय घटनास्थल पर जमा हो गये और पालोजोेरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम होने के बाद बीडीओ अमीर हमजा, खागा थाना प्रभारी मणिलाल सिंह ने ग्रामीणों को समझाते हुए सड़क जाम हटाने का आग्रह किया. लेकिन मुआवजा की मांग करते हुए आक्रोशित ग्रामीण रोड जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. इधर बीडीओ ने सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि और अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही. हालांकि बाद में जनप्रतिनिधि न सहायता करने व अन्य सभी तरह की सरकारी सहायता व अन्य लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.

चार घंटे से ज्यादा देर सड़क पर लगा रहा जाम

दुर्घटना के बाद लगभग चार घंटे से ज्यादा समय तक सड़क जाम रहने की वजह से ंसड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरन यात्रियों को इस भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और चालक को भी हिरासत में लिया. पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. वहीं ड्राइवर से हिरासत में लेकर पूछताछ जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें