30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूबने से चार मासूमों की मौत,नहाने के दौरान हुआ हादसा

मृतकों में एक लड़का और तीन लड़की शामिल किशनगंज /पोठिया.जिले के पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 अर्राबाड़ी गांव स्थित तालाब में नहाने

मृतकों में एक लड़का और तीन लड़की शामिल किशनगंज /पोठिया.जिले के पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 अर्राबाड़ी गांव स्थित तालाब में नहाने के दौरान डूबने से चार बच्चों की मौत बुधवार को हो गयी. जिससे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों व ग्रामीणों मिली तो घटना स्थल लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय गौताखोरों की मदद से बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला गया. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे अर्राबाड़ी स्थित मदरसा में पढ़ाई कर वापस घर लौटने के बाद पक्की सड़क के किनारे तालाब में नहाने चले गये. जहां चारों बच्चे केले के थम से बने नाव को पोखर में चलाने लगे.इसी दौरान बच्चे गहरे पानी में चले गए, जहां पानी अधिक रहने के कारण बच्चे डूब गये और उनकी मौत हो गयी. मृतक बच्चों में एक लड़का एवं तीन लड़की शामिल है.मृत बच्चों की पहचान मो अयान उम्र 6 वर्ष पिता मो अख्तर,मीनाक्षी बेगम उम्र 7 वर्ष पिता अनबारुल,आरफीन बेगम उम्र 9 वर्ष पिता कलुआ एवं आसियाना खातून उम्र 11 वर्ष पिता असेबुल के रूप हुई है. सभी बच्चें अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र के अर्राबाड़ी गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद स्थानीय विधायक इजहारुल हुसैन मौके पर पहुंचे और मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग सीओ से की. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सीओ मोहित राज ने बताया कि सरकारी नियमानुसार पोस्टमॉर्टम के बाद ही मुआवजा दिये जाने का प्रावधान है. लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने से मना कर रहे है.वही अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार भी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे.उन्होंने कहा कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी .इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें