– सभी 100 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई, मरीजों को कई तरह की जांच की सुविधा
वरीय संवाददाता, भागलपुर
मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के इमरजेंसी विभाग में संचालित मेडिसिन वार्ड को 100 बेड के फैब्रिकेटेड फील्ड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. बुधवार को शिफ्ट किये गये वार्ड का उद्घाटन जेएलएनएमसी के प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, मेडिसीन विभाग के एचओडी डाॅ अविलेश कुमार समेत अन्य चिकित्सकों ने किया. डॉ अविलेश ने मीडिया को बताया कि फील्ड अस्पताल के सभी 100 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई हो रही है. इनमें से 48 बेड पर आइसीयू की सुविधा मिलेगी. इस बेड पर सेंट्रल मॉनिटर से कनेक्ट किया गया. गंभीर मरीजों की मॉनिटरिंग होती रहेगी. हर बेड पर नर्सों की ड्यूटी लगी है. फील्ड अस्पताल में छह क्यूबिकल यानी हिस्से हैं. पहले हिस्से में गंभीरतम मरीज, दूसरे हिस्से में गंभीर व तीसरे हिस्से में सामान्य मरीजों को भर्ती किया जायेगा. एक हिस्से में कैंसर डे केयर सेंटर पहले से 16 बेड पर संचालित है. अबतक कैंसर मरीजों की कीमोथेरेपी के बाद घर भेज दिया जाता था. अब कीमोथेरेपी के बाद 24 घंटे तक निगरानी किया जायेगा. एक हिस्से में पीजी डॉक्टरों को डायग्नोसिस तैयार करने के लिए दिया गया है. एक हिस्से में हीटवेव वार्ड है. यहां 16 नर्साें व 33 डाॅक्टराें की तैनाती की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है