23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के लिए नासूर है नशा : डालसा सचिव

विश्व नशामुक्ति दिवस सह कानूनी जागरूकता शिविर

प्रतिनिधि, खूंटी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बुधवार को बिरसा कॉलेज में विश्व नशामुक्ति दिवस सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने कहा कि हर साल 26 जून को विश्व स्तर पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ नशा निरोधक दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक नशा के गुलाम बन चुके हैं. नशा आज स्टेटस सिंबल बन चुका है. कैसी विडंबना है कि मानव को नशे से होनेवाली बीमारियों का पता है, फिर भी खुद ही मौत को दावत दे रहे हैं. आज कोकीन, अफीम, गांजा, हेरोइन, हशीश, ब्राउन शुगर, चरस व भांग जैसे नशीले पदार्थों का सेवन किया जा रहा है. पूरे विश्व में नशा करनेवाले लोगों की संख्या में वृद्धि बहुत ही चिंताजनक है. दुनिया में कैंसर व तपेदिक व गले के कैंसर से मौतों का आंकड़ा प्रत्येक वर्ष बढ़ता ही जा रहा है. अगर इन नशे को नहीं रोका गया तो आनेवाले वर्षों में भयावह परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. नशा समाज व देशों के लिए नासूर बन गया है. मौके पर एसडीओ अनिकेत सचान, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें