30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह से नहीं मिल रही पेंशन, वृद्ध परेशान

प्रखंड के सैकड़ों वृद्धों, विधवा व दिव्यांगजनों को पिछले तीन माह से पेंशन नहीं मिली रही है.

बारियातू. प्रखंड के सैकड़ों वृद्धों, विधवा व दिव्यांगजनों को पिछले तीन माह से पेंशन नहीं मिली रही है. लाभुक पेंशन के लिए प्रतिदिन प्रज्ञा केंद्र, बैंक व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. पेंशन नहीं मिलने से सबसे अधिक परेशानी वृद्धों को हो रही है. किसी प्रकार वे पैसे खर्च कर प्रज्ञा केंद्र तक पहुंचते है, लेकिन पेंशन की राशि नहीं मिलने पर उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है. लाभुक रामदेव उरांव, मुबारक अली, मो हसीब, साहे उरांव, पार्वती देवी, उर्मिला देवी, कपूर देवी, चंपा देवी, भोला साव व लक्ष्मी देवी ने बताया कि अप्रैल माह से पेंशन नहीं मिली है. पैसा नहीं मिलने से दवा तक नहीं खरीद पा रहे हैं. वृद्ध होने के कारण कोई काम भी नहीं कर पाते हैं. पेंशन ही एक सहारा है. हर माह पेंशन की राशि मिलने से किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता है. ज्ञात हो कि प्रखंड के अमरवाडीह पंचायत में 560, शिबला में 979, गोनिया में 763, बालूभांग में 690, फुलसू में 936, डाढ़ा में 903, बारियातू में 900, साल्वे में 731 व टोंटी में 776 पेंशनधारी हैं. सभी तरह के 7238 पेंशनधारियोंं को तीन माह से राशि नहीं मिली है. इस संबंध में बीडीओ नंद कुमार ने कहा कि नये वित्तीय वर्ष में आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है. इसके कारण पेंशन की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. आवंटन प्राप्त होते ही सभी पेंशनधारी लाभुकों के खाता में राशि चली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें