23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से पांच लाख नकद, एक लाख के गहने की चोरी

गांव के उमेश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

हंटरगंज. प्रखंड की डुमरी पंचायत के कनौदी गांव में मंगलवार की देर रात एक घर में चोरी हो गयी. चोरों ने घर की खिड़की को उखाड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गये, फिर पांच लाख नकद, एक लाख के गहने व जरूरी कागजात लेकर चलते बने. इस संबंध में फुल कुमारी देवी ने थाना में आवेदन देकर बेला गांव के उमेश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में बताया कि घर में अपनी बेटी के साथ सो रही थी. इसी बीच घर के अंदर से सामान गिरने की आवाज सुन कर जागी, तो देखा कि घर के दरवाजे पर कोई खड़ा है. मां, बेटी को जगाते देख चोर भागने लगा. उसकी पहचान बेला गांव के उमेश यादव के रूप में की गयी. देखा कि घर के पीछे की खिड़की उखड़ी हुई थी और घर में सारा सामान बिखरा हुआ है. कुछ बक्सों का ताला तोड़ कर सामान निकला हुआ था. वहीं एक बक्सा गायब था. मां-बेटी ने इसकी सूचना गांव वालों को दी. उसके बाद गांव वाले एकजुट हुए. इस दौरान गायब बक्सा घर से कुछ दूरी पर स्थित नहर में फेंका हुआ मिला. उसमें रखा नकद, गहने व दस्तावेज गायब थे.

वन भूमि पर घर बना रहा व्यक्ति गिरफ्तार

हंटरगंज. वन विभाग के अधिकारियों ने वन भूमि पर घर बना रहे अकौना गांव निवासी अर्जुन भुईयां को गिरफ्तार किया है. प्रभारी वनपाल मनीष कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि अकौना वन क्षेत्र में एक व्यक्ति घर बना रहा है. सूचना के आलोक में वहां पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में वनरक्षी अमित रंजन व होमगार्ड के जवान शामिल थे.

मारपीट में छह लोग घायल, दो गया रेफर

हंटरगंज. प्रखंड के डाहा गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में अशोक यादव, दिलवा देवी, रामाशीष यादव, सुनीता देवी, पिंकी कुमारी, रीता देवी शामिल हैं. सभी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर दिलवा देवी व सुनीता देवी को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घायलों ने मारपीट का आरोप गांव के ही लालजी यादव, रामेश्वर यादव, वासुदेव यादव, रुपन यादव, कमलेश यादव, लालदेव कुमार, महावीर कुमार, राहुल कुमार के अलावा कई अन्य लोगो पर लगाया है. घटना की जानकारी पाकर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें और घायलों से घटना की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें