26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34 पैक्स के पदधारकों पर होगी कार्रवाई

सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से अतिरिक्त ऋण की राशि लेने के बाद चुकता नहीं करने वाले 34 पैक्स पर चुनाव से पूर्व कार्रवाई होना तय माना जा रहा है. ऐसे पैक्स के पास अभी भी बैंक का करीब 3 करोड़ 90 लाख रुपया फंसा हुआ है.

संवाददाता सीवान: सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से अतिरिक्त ऋण की राशि लेने के बाद चुकता नहीं करने वाले 34 पैक्स पर चुनाव से पूर्व कार्रवाई होना तय माना जा रहा है. ऐसे पैक्स के पास अभी भी बैंक का करीब 3 करोड़ 90 लाख रुपया फंसा हुआ है. बार-बार पत्र जारी होने के बाद भी राशि नहीं वापस कर रहे है. बैंक के प्रबंधक निदेशक सैयद मसरूक आलम ने राशि नहीं लौटाने वाले पैक्स के पदधारक व कार्यकारणी पर कार्रवाई करने को ले जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र लिखा है. इसी वर्ष अक्टूबर से दिसंबर के बीच पैक्स का कार्यकाल समाप्त होने वाला है और प्रस्ताव देने वाले पैक्स में चुनाव भी होगा. चुनाव को देखते हुए राशि वसूली को ले बैंक प्रशासन अब सख्त कदम उठा लिया है ताकि राशि की वसूली हो सकें. डीसीओ कार्यालय भी पत्र मिलने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में अतिरिक्त व्यवसाय के नाम पर को-ऑपरेटिव बैंक के तरफ से 140 समितियों को 15 करोड़ 7 लाख 20 हजार रुपये की राशि ऋण के रूप में दी गयी थी. राशि लेने के बाद अब तक 106 समितियों ने ही 11 करोड़ 17 लाख रुपये ही बैंक को लौटा दिया है.अभी भी 34 समितियों के पास 3 करोड़ 90 लाख रुपये फंसा हुआ है. 34 समितियों पर बकाया है बैंक की राशि बतातें चले कि ऋण की राशि को-ऑपरेटिव बैंक से लेने के बाद नहीं लौटाने वाले 34 पैक्स पर अब कार्रवाई की तलवार लटकता नजर आ रहा है. ऐसे समितियों को कई बार राशि लौटाने का समय भी बैंक के तरफ से मिला था लेकिन राशि वापस नहीं किये है. मिली जानकारी के अनुसार राशि बकाया रखने वालों में आंदर प्रखंड के सहसराव, बड़हरिया प्रखंड के बहुआरा कादिर, बालापुर, बड़हरिया, भोपतपुर, कैलगढ़ उत्तर, नवलपुर, पड़रौना खुर्द, सुंदरपुर, बसंतपुर प्रखंड के मोलनापुर, भगवानपुरहाट प्रखंड के भिखमपुर, महम्मदपुर ,दरौली प्रखंड के बलहू, दरौंदा प्रखंड के रमसापुर, महाराजगंज प्रखंड के जिंगरहवा, रिसौरा, सारंगपुर, गोरेयाकोठी प्रखंड के कर्णपुरा, मैरवा प्रखंड के बड़का मांझा, सेमरा, नौतन प्रखंड के अंगौता, सेमरिया, रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर, सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन, कचनार, हुसैनगंज प्रखंड के चांप , सीवान सदर प्रखंड के मकरियार, जीरादेई प्रखंड के मियां के भटकन, सकरा, पचरूखी प्रखंड के पिपरा, शंभोपुर, सुपौली, गुठनी प्रखंड के बिसवार और टड़वा खुर्द पैक्स शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें