सोनबरसा. नेपाल क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा के चलते कई माह से सूखे पड़े अधवारा समूह की झीम नदी बुधवार की शाम से उफान पर है. पुरन्दाहा राजबाड़ा पश्चिमी पंचायत के लालबंदी गांव स्थित ब्रह्म स्थान के समीप सोनबरसा- पुरन्दाहा- राजबाड़ा पथ पर नदी का दो फिट पानी बह रहा है. वहीं झीम नदी पर बन रहे आरसीसी पुल के बगल में आने- जाने बाले अप्रोच सड़क को तोड़ दिया है, जिसके चलते आसपास के दर्जन गांव के लोगों का आवागमन ठप हो गया है. बताया गया है कि अप्रोच सड़क टूट जाने के चलते बसतपुर, जमुनिया मुशहरनिया, जहदी, हरिहरपुर, विश्रामपुर, लक्ष्मीपुर, छोटी मयुरवा, दक्षिणी मयुरवा,चक्की,पररिया, पुरन्दाहा राजबाड़ा, वीरता, मुशहरनिया, दलकावा,पकरिया,बकचौरा,पटेरवा, लालबंदी दरबार, जानकी नगर समेत परिहार प्रखंड से आने जाने बाले राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. नदी पर पुल बना रहे संवेदन संजय कुमार ने बताया कि पानी सुख जाने के बाद तुरंत होम पाइप डालकर सड़क को चालू किया जाएगा. इधर किसान पंचेलाल राय, राम कैलाश यादव, शिवशंकर यादव, राज नारायण सिंह, संजय राय व सीताराम यादव ने बताया कि सूखी पड़ी नदी में अचानक पानी आने से किसानों में खुशी का माहौल है. कई माह से सुखी पड़ी नदी के चलते पशु पक्षी के पीने व किसानों को खेत में सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गई थी. अब पंपसेट से खेतों की सिंचाई में भी सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है