बगहा/रामनगर. माॅनसून की पहली दस्तक के साथ ही पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी है. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक च पहाड़ी नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे पुलिया कमजोर हो गयी और उसमें दरारें पड़ गयी. इस स्थिति के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जब मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रैक्टर मसान नदी पर बनी अस्थाई पुलिया पर फंस गया. जोखिम में रहा मजदूरों की जान: रामनगर चीनी मिल से मजदूरों को ले जा रहा ट्रैक्टर नदी के बीच धारा में फंस गया. बताया जा रहा है कि गन्ना फसल की निराई करने के लिए रामनगर चीनी मिल से मजदूरों को लेकर एक ट्रैक्टर गोबर्धना थाना क्षेत्र के बलुआ गांव जा रहा था. इसी दौरान झमाझम बारिश के बाद सुखौड़, सिंगाहा व मसान नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गयी. पुलिया के ऊपर से जब ट्रैक्टर गुजर रहा था तभी पानी के तेज बहाव के कारण अस्थाई पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी और ट्रैक्टर पानी की तेज धारा में फंस गया. मजदूरों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूटा: माॅनसून की पहली बारिश में रामनगर की पहाड़ी नदी मसान ने अचानक रौद्र रूप ले लिया. रामनगर के बलुआ से चुड़िहरवा, डुमरी, पथरी, सिंगाई और दोन समेत दर्जनों गांवों का रास्ता बाधित हो गया है. गांवों के लोगों को आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दैनिक जरूरतों के सामान लाने और ले जाने में भी समस्या हो रही है, जिससे ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गयी है. ग्रामीण में दिखा आक्रोश: ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. ताकि पुलिया और सड़क की मरम्मति जल्द से जल्द हो सके और आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सके. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. लोगों में काफी आक्रोश देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है