बीरभूम.
बुधवार को जिले के सिउड़ी इंडोर स्टेडियम में राज्य सरकार ने प्रस्तावित देउचा-पचामी कोयला ब्लॉक के लिए भूमि देनेवाले परिवारों के 264 सदस्यों को राज्य पुलिस में जूनियर कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति का पत्र सौंप दिया. कार्यक्रम में जिलाधिकारी(डीएम) विधान राय ने भू-दाता परिवारों के सदस्यों को नियुक्ति-पत्र सौंपे. मौके पर पुलिस अधीक्षक(एसपी) राजनारायण मुखर्जी व अन्य अधिकारीगण मौजूद थे. बताया गया है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आश्वासन के बाद आज नये सिरे से 264 भूमि-दाताओं को पुलिस महकमे में जूनियर कांस्टेबल की नौकरी दे दी गयी. मालूम रहे कि अब तक प्रस्तावित कोयला ब्लॉक के लिए 1500 भू-दाताओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति-पत्र दिये जा चुके हैं. अभी और 100 ऐसे लोगों को नियुक्ति-पत्र जिये जायेंगे. राज्य पुलिस में नौकरी करने का नियुक्ति-पत्र पाकर लाभार्थी सदस्यों ने प्रसन्नता जतायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है