गुमला.
समाहरणालय में बुधवार को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत चयनित लाभुकों के बीच विभिन्न व्यवसायों, आजीविका वाहनों के लिए ऋण वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि गुमला विधायक भूषण तिर्की व उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी थे. विधायक व उपायुक्त ने संयुक्त रूप से सांकेतिक रूप से लाभार्थियों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत अनुदान आधारित ऋण उपलब्ध कराया गया. जिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 30 लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अनुदान आधारित लगभग दो करोड़, 64 लाख की राशि का ऋण उपलब्ध कराया गया. इनमें से 11 लाभुकों के बीच अनुदान आधारित परिवहन का वितरण किया गया, जिसमें पांच ट्रैक्टर, चार बोलेरो, एक टेंपो एवं एक स्कॉर्पियो का वितरण किया गया और 19 लाभुकों को किराना दुकान, बकरी पालन, सीएससी सेंटर, मोबाइल दुकान, श्रृंगार दुकान, गाय पालने कपड़ा दुकान, टेंट हाउस, साउंड सिस्टम आदि जैसे व्यवसाय के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया. विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि राज्य सरकार की योजना से जिले के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए अवसर प्रदान किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने लाभुकों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी लाभुकों के बीच अनुदान आधारित ऋण का वितरण किया गया है. मौके पर रमेश कुमार चीनी, रंजीत सिंह, हरिओम साहू सहित कल्याण व परियोजना विभाग के अधिकारी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है