सिमडेगा.
सिमडेगा जिले को नशा व मादक पदार्थों से मुक्त करने के लिए बुधवार को जिला प्रशासन की तरफ से रन फॉर ड्रग्स फ्री सिमडेगा का आयोजन किया गया. मौके पर मादक पदार्थों के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया गया. रन फॉर ड्रग्स फ्री सिमडेगा की शुरुआत केलाघाघ मोड़ से उपायुक्त अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार की अगुवाई की गयी. रन फॉर ड्रग्स फ्री सिमडेगा में शामिल लोग मुख्य पथ होते हुए गांधी मैदान तक गये, जहां महात्मा गांधी स्मारक स्थल तक पहुंच कर समाप्त हुआ. उपायुक्त व एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व उपायुक्त ने लोगों को जिले को नशामुक्त बनाने की शपथ दिलायी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, अनुमंडल पदाधिकारी सुमंत तिर्की, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो , नगर परिषद प्रशासक पदाधिकारी सुमित महतो, सदर अंचलाधिकारी मो इम्तियाज समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है