16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल में बाइक और ट्रक की टक्कर में युवक की गयी जान

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान न्यू अरवल तड़ीपार के जाफिर आलम के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर खैभैनी गांव के समीप बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी.

अरवल

. सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान न्यू अरवल तड़ीपार के जाफिर आलम के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर खैभैनी गांव के समीप बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक महानंद सिंह एवं नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रमाकांत कुमार शर्मा सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं घटना की सूचना पाकर मृतक परिवार रो -रो कर बुरा हाल है. विधायक और नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि परिवार को संतावना देने उनके घर पहुंचे और परिवार वालों से मिलकर कहा कि दुःख की घड़ी में हम आपके साथ हैं. आपको हर प्रकार की मदद किया जाएगा. घटना की खबर से आसपास के इलाकों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मौके पर सदर अस्पताल में सदर थानाध्यक्ष मो अली साबरी भी मौजूद थे. संवाद प्रेषण तक सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें