15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत, 10 घायल

पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अमदाबाद. अमदाबाद थाना क्षेत्र के लखनपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ छोटा लखनपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक पक्ष के 42 वर्षीय रबीउल आलम की मौत हो गयी, जबकि दोनों पक्षों से करीब 10 लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, छोटा लखनपुर गांव में रुहुल अमीन, रबिउल आलम व अब्दुल बारिक, सरीफ आदि लोगों के बीच बहुत दिनों से भूमि विवाद चल रहा था. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, पुअनि उमेश कुमार सिंह, पीएसआइ संजीत कुमार प्रसाद ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर मृतक रबीउल आलम के भाई रुहुल अमीन ने बताया कि मेरे दादा के नाम का खतियानी जमीन है. उस जमीन में मिट्टी गिरवा कर घर बनाना चाह रहे थे. बुधवार को मिट्टी बराबर करने के लिए मैं अपने भाई को भेजे थे. उसी जमीन को गांव के अब्दुल बारीक, शरीफ इत्यादि लोगों ने गलत तरीके से अपने नाम से रजिस्ट्री करवा कर म्यूटेशन करा कर विवाद कर रहे हैं. उपरोक्त लोगों ने धारदार हथियार से मारकर मेरा भाई रबीउल आलम को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना में महफूज, बदरुद्दीन व अन्य लोग घायल है. बताया गया कि अब्दुल बारीक व सफीक के पक्ष के भी कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिसका इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चलने की बात बतायी गयी. घटना की सूचना पर मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार व मनिहारी सर्किल इंस्पेक्टर रामचंद्र मंडल भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. मनिहारी एसडीपीओ एवं सर्किल इंस्पेक्टर ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक रबीउल आलम के परिजनों से घटना की जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. एक पक्ष के रबीउल आलम की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि मारपीट में शामिल कई लोगों को चिह्नित किया गया है. लखनपुर पंचायत के छोटा लखनपुर गांव पश्चिम बंगाल के सीमा से सटा हुआ है. कुछ लोग पश्चिम बंगाल में छिपे हुए है. पश्चिम बंगाल की पुलिस के सहयोग से घटना में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया है. पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. मौके पर अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें