खगड़िया. लोजपा (आर) के सांसद राजेश वर्मा खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के विकास को लेकर दिन रात मेहनत कर रहे हैं. सांसद ने विभिन्न विभागों के मंत्री से मिलकर पत्र देकर समस्याओं से अवगत करा कर निदान की कोशिश तेज कर दी है. इसी क्रम में वे सूबे के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशाेक चौधरी से मिलकर उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र के जर्जर सड़कों के बारे में अवगत कराया. साथ ही जर्जर सड़क को चकाचक बनवाने का आग्रह किया. सांसद के अनुरोध पर मंत्री ने जल्द सड़क निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया. सांसद ने मंत्री को मांगों से जुड़े पत्र सौंपते हुए कहा कि क्षेत्र के जर्जर सड़क के कारण संसदीय क्षेत्र की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस क्षेत्र की जनता को बारिश में सबसे ज्यादा परेशानी होती है. सांसद ने खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभाओं की अलग-अलग जर्जर सड़कों की सूची भी सौंपी. उन सड़कों के निर्माण को लेकर मंत्री से प्राथमिकता देने का आग्रह किया. सांसद को मंत्री ने आश्वस्त किया कि उन सभी सड़कों को प्राथमिकता देते हुए जल्द ही ग्रामीण कार्य विभाग स्वीकृति प्रदान करेगा. जल्द से जल्द सभी सड़कों का निर्माण पूरा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है