20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी पिस्टल व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

लखनौर थाना क्षेत्र के शिवैसिंहपुर भंडारी पोखर के समीप कलमबाग में लूट व आपराधिक घटना की साजिश रचते दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

झंझारपुर. लखनौर थाना क्षेत्र के शिवैसिंहपुर भंडारी पोखर के समीप कलमबाग में लूट व आपराधिक घटना की साजिश रचते दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, हालांकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. धराये अपराधी झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के कटमाखोइर वार्ड 9 निवासी रमेश कुमार एवं इसी गांव के वार्ड 10 निवासी रमण कुमार है. पुलिस को चकमा देकर फरार अपराधी भी कटमाखोइर निवासी सुनील कुमार है. यह जानकारी एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि फरार बदमाश सुनील कुमार ही धराये बदमाश को देसी कट्टा उपलब्ध कराया था. वह आर्म्स का क्रय विक्रय भी करता है. पुलिस उसे ढूंढने में लगी है. एसडीपीओ ने कहा कि सूचना मिली कि लखनौर थाना क्षेत्र के शिवैसिंहपुर भंडारी पोखर मंदिर के बगीचा में कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित होकर योजना बना रहे हैं. सूचना के सत्यापन किया गया. एसआइ कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ स्थल पर भेजा गया. पुलिस वाहन को देखते ही अपराधी भागने लगे. पुलिस बल के सहयोग से दो अपराधी पकड़े गये. जब उनकी तलाशी ली गई, तो एक बदमाश के पास कमर से देसी पिस्टल बरामद हुआ. पिस्टल को खोलकर देखा गया तो उसमें एक 9 एमएम का कारतूस था. बाइक भी पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही धराये अपराधियों से दो मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है. धराये बदमाशों ने स्वीकार किया कि गांव का सुनील कुमार हथियार का क्रय विक्रय करता है. उसी ने यह पिस्टल उपलब्ध कराया था. एसडीपीओ ने कहा कि धराये दोनों बदमाश और सुनील कुमार बाइक लूट की योजना बना रहे थे. जिसे पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया है. प्रेस वार्ता के दौरान लखनौर थानाध्यक्ष रेणू कुमारी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें