14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सरकार के खिलाफ निर्णायक संघर्ष बाकी : भट्टाचार्य

खेग्रामस के राज्य पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक बुधवार को शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले कार्यालय में शुरू हुई.

समस्तीपुर : खेग्रामस के राज्य पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक बुधवार को शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले कार्यालय में शुरू हुई. अध्यक्षता विधायक गोपाल रविदास, शत्रुघ्न सहनी एवं आशा देवी ने संयुक्त रूप से की. संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य ने कहा कि आज आपातकाल विरोधी दिवस है. हमने घोषित आपातकाल का डटकर विरोध किया था. आज अघोषित आपातकाल का विरोध कर रहे हैं. कहा कि आरएसएस भाजपा का अघोषित आपात काल ज्यादा खतरनाक है. क्योंकि वह संवैधानिक मूल्य और भारत की साझी विरासत को तहस-नहस करने पर तुली है. वह भारत के संविधान के समावेशी चरित्र को ध्वस्त कर देना चाहती है. पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि पीएम की तानाशाही पर जनता ने लगाम लगायी है. लेकिन, अदानी-अंबानी परस्त इस सरकार के खिलाफ निर्णायक संघर्ष अभी बाकी है. राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने कहा कि नीट और नेट परीक्षा घोटाला ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार में छात्रों व नौजवानों का कल्याण नहीं होनेवाला है. इसने युवाओं के सपने के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है. राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी ने कहा कि बिहार में भाकपा माले लोकसभा चुनाव में तीन में से दो सीट जीती है. यह मजबूत संगठन की जीत है. भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि बुलडोजर राज के गरीब बसाओ आंदोलन एवं 2 सौ यूनिट बिजली नि:शुल्क देने को लेकर खेग्रामस आंदोलन तेज करेगा. मौके पर सत्यनारायण प्रसाद, मदन यादव, जीतन सहनी, श्याम पंडित, अजीत मेहता, मुखिया प्रदीप कुमार, सुरेंद्र प्रसाद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें