24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के मसीहा और जमींदारी प्रथा के खिलाफ थे स्वामी सहजानंद

किसानों के मसीहा और जमींदारी प्रथा के खिलाफ थे स्वामी सहजानंद

मुजफ्फरपुर. स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर रामदयालु सिंह कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने स्वामी सहजानंद सरस्वती को किसानों के मसीहा बताया. कहा कि वे अकेले ऐसे संन्यासी थे जो स्वतंत्रता सेनानी,जमींदारी प्रथा के खिलाफ आवाज उठाने वाले,सामाजिक चेतना जाग्रत करने वाले ,जाति धर्म की रक्षा करने वाले,कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाए थे. मंत्री केदार गुप्ता ने स्वामी जी के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सम्पूर्ण समाज की चिंता करने वाला बताया. संगठन ने जो समाज की अन्य जातियों के लिए प्रयास शुरू किये हैं, उसकी सराहना की है. पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि स्वामी जी ने जो सामाजिक चेतना जगाई है, उसका अनुकरण ब्रह्मर्षि विकास संगठन मुजफ्फरपुर कर रहा है. इस संगठन के द्वारा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए जो कार्य किया जा रहा है, वह अनुकरणीय है. कार्यक्रम में भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, मंत्री केदार गुप्ता, वरुण सिन्हा, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय डॉ ओम प्रकाश राय, प्राचार्य लंगट सिंह महाविद्यालय डॉ अनीता सिंह, प्राचार्य रामदयालु सिंह महाविद्यालय, डॉ ममता रानी प्राचार्या आरबीबीएम, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ नवनीत शांडिल्य, गोपाल शाही, सम्मानित कृषक, डॉक्टर मोनालिसा, उप मेयर के साथ साथ 500 से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम के आयोजन में मीडिया प्रभारी अमित कुमार, कोषाध्यक्ष महेश सिंह, उपेंद्र कुमार, राजेश मिश्र, प्रसून कुमार, राजीव कुमार, दयाशंकर सिंह का बेहतर योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें