15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : ओएसिस के प्राचार्य को सीबीआइ ने लिया हिरासत में

नीट-यूजी-2024 प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए बुधवार को हजारीबाग पहुंची सीबीआइ की टीम ने ओएसिस स्कूल के प्राचार्य सह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ एहसानुल हक को हिरासत में ले लिया है.

प्रतिनिधि (हजारीबाग).

नीट-यूजी-2024 प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए बुधवार को हजारीबाग पहुंची सीबीआइ की टीम ने ओएसिस स्कूल के प्राचार्य सह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ एहसानुल हक को हिरासत में ले लिया है. टीम उन्हें अपने साथ चरही स्थित सीसीएल के गेस्ट हाउस में ले गयी, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. संभवत: उन्हें पटना ले जाया जायेगा, जहां इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के साथ आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जायेगी. सीबीआइ की 12 सदस्यीय टीम तीन वाहनों में सवार होकर हजारीबाग पहुंची थी. टीम बारी-बारी से एसबीआइ शाखा, ब्लू डार्ट कुरियर के ऑफिस और ओएसिस स्कूल पहुंची. टीम ने यहां करीब चार घंटे तक जांच-पड़ताल की. सीबीआइ की टीम ने बुधवार दोपहर में एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर सह ओएसिस स्कूल के प्राचार्य डॉ एहसानुल हक से पांच परीक्षा केंद्रों में नीट परीक्षा के संचालन को लेकर पूछताछ की. साथ ही यह भी जानना चाहा कि पांच मई को एसबीआइ से प्रश्न-पत्र की पेटी प्राप्त करने के दौरान ऑब्जर्वर व अन्य अधिकारियों ने किन-किन नियमों का पालन किया और प्रश्न-पत्रों की पेटी परीक्षा केंद्रों तक किस तरह लायी गयी? टीम ने ऑब्जर्वर, शिक्षक और उन अन्य लोगों से भी पूछताछ की, जो पांच मई को स्कूल के कंट्रोल रूम में प्रश्न-पत्र की पेटी खोले जाने के दौरान वहां मौजूद थे. टीम ने प्रश्न-पत्र की पेटी खोलने, प्रश्न-पत्र का सील पैकेट क्लास रूम तक ले जाने, परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र देने समेत सभी बिंदुओं पर जांच की. टीम ने पटना में जो अधजला प्रश्न-पत्र मिला था, उसकी मूल कॉपी से संबंधित परीक्षार्थी की जानकारी ली. सीबीआइ के अधिकारी ओरिया स्थित ब्लू डार्ट कुरियर के कार्यालय पहुंचे, हालांकि वह बंद मिला.

बैंक में भी टीम ने की पूछताछ, जांच की :

हजारीबाग पहुंचने के बाद सीबीआइ की टीम सबसे पहले एसबीआइ की शाखा में गयी. यहां टीम ने तीन मई को ब्लू डॉर्ट कुरियर से नीट प्रश्न पत्र की पेटी मिलने, पेटी पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किये गये वाहन, समय और अन्य जानकारियां हासिल कीं. टीम ने सीसीटीवी कैमरों के अलावा उस लॉकर को देखा, जिसमें प्रश्न-पत्र की पेटी रखी गयी थी. यह भी जाना कि तीन से पांच मई की सुबह तक कौन-कौन से अधिकारी और कर्मी लॉकर रूम में आये थे. टीम ने बैंक के सुरक्षा उपायों और प्रावधानों की भी पड़ताल की. पांच मई की सुबह लॉकर से प्रश्न-पत्र की पेटी निकाले जाने और हजारीबाग शहर के पांच परीक्षा केंद्रों के निरीक्षकों व पांच ऑब्जर्वरों द्वारा प्रश्न-पत्र पेटी प्राप्त करने के संबंध में भी पूछताछ की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें