23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष को बताये बिना निरीक्षण कर रहे हैं उपाध्यक्ष

राज्य अल्पसंख्यक आयोग में अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान और उपाध्यक्ष शमशेर आलम के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम बिना अध्यक्ष की जानकारी के निरीक्षण और समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

वरीय संवाददाता, (रांची).

राज्य अल्पसंख्यक आयोग में अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान और उपाध्यक्ष शमशेर आलम के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम बिना अध्यक्ष की जानकारी के निरीक्षण और समीक्षा बैठक कर रहे हैं. पिछले दिनों उपाध्यक्ष आलम ने बिना अध्यक्ष को जानकारी दिये रांची जेल का निरीक्षण किया था. यह मामला अल्पसंख्यक आयोग में गरम हो गया था. आयोग के सदस्यों ने भी इसका विरोध किया था. अध्यक्ष के निर्देश के बाद आयोग के सचिव ने एक पत्र उपाध्यक्ष आलम को भेजा. इसमें कहा गया कि अल्पसंख्यक आयोग के प्रावधान के मुताबिक, कोई भी निरीक्षण या समीक्षा अध्यक्ष की जानकारी में होना आवश्यक है. इधर आयोग के कार्यालय में सदस्यों के बैठनेवाले कमरे के एक भाग पर भी उपाध्यक्ष शमशेर ने कब्जा कर लिया है. यह मामला भी पिछले बोर्ड मीटिंग में उठा था. आयोग में सात सदस्य हैं. इनके लिए एक ही कमरा है. उपाध्यक्ष द्वारा कब्जा किये जाने के बाद इसकी शिकायत अध्यक्ष हिदायतुल्ला से की गयी थी. बुधवार को आयोग की बैठक हुई. इसमें इन मसलों को सुलझाने का प्रयास हुआ. आयोग के सचिव की ओर से जारी किये गये पत्र में संशोधन किया गया. बैठक में तय हुआ कि आयोग के कोई उपाध्यक्ष व सदस्य अध्यक्ष को जानकारी देकर ही किसी तरह कार्यवाही चलायेंगे.

जिलावार समीक्षा बैठक की जवाबदेही तय हुई :

बुधवार को हुई बोर्ड बैठक में तय किया गया कि अल्पसंख्यक विकास और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर जिलास्तर पर समीक्षा होगी. जिला से अल्पसंख्यकों के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम की अद्यतन जानकारी मांगी जायेगी. बैठक में तय किया गया कि कुछ जिलों में अपनी सुविधा के अनुसार अध्यक्ष जायेंगे, वहीं कुछ जिलों में उपाध्यक्ष व सदस्य जायेंगे. अल्पसंख्यक आयोग में श्री आलम के साथ कांग्रेस नेता ज्योति मथारू भी उपाध्यक्ष हैं.इस संबंध में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. कोई कमरा में कब्जा नहीं है. किसी ने गलत जानकारी दी है. बैठक में सब कुछ तय हो गया है. समन्वय में कमी थी, उसे दूर कर लिया गया है. हम जिलावार समीक्षा करेंगे. अध्यक्ष भी कई जिलों में जायेंगे. अल्पसंख्यक आयोग पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें