28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसमार सीएचसी में आयोजित शिविर में 176 दिव्यांग ने दिये आवेदन

शिविर में आये कुछ दिव्यांगों ने जांच में अनदेखी का आरोप लगाया, कुछ देर के लिए हुआ हंगामा

कसमार. कसमार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को पेंशन व दिव्यांगता जांच कैंप में 176 दिव्यांगों ने प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया. 110 मरीजों की ओपीडी जांच हुई. 11 आयुष्मान कार्ड, चार पेंशन आवेदन, एक आभा कार्ड का आवेदन मिला. शिविर का उद्घाटन गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो व प्रमुख नियोती कुमारी ने की. डॉ लंबोदर ने प्रमाण पत्र जारी करने को कहा. शिविर में आये कुछ दिव्यांगों ने जांच में अनदेखी का आरोप लगाया. जो एक आंख से दृष्टिहीन थे, शिविर में चिकित्सकों ने रिपोर्ट में प्रतिशत दिव्यांगता के अनुकूल नहीं दिया. जिप सदस्य अमरदीप महाराज समेत अन्य प्रतिनिधियों ने दबाव दिया तो 30 प्रतिशत दिव्यांग प्रतिशत दिया गया. इससे कुछ देर के लिए उपस्थित लोगों ने हंगामा भी किया. मौके पर कसमार बीडीओ अनिल कुमार, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा, चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रफुल्ल महतो, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पिंकी पॉल, इएनटी विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रामप्रवेश सिंह, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ सुमित कुमार, डॉ राहुल कुमार, मुखिया गीता देवी, संतोष कुमार, विष्णु चरण महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें