24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 2132 लोगों ने दिया आवेदन

शिविर में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 2132 लोगों ने दिया आवेदन

फुसरो. जिला परिवहन विभाग की ओर से बुधवार को बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए विशेष शिविर लगाया गया. कुल 2132 लोगों ने आवेदन किये. मौके पर लोगों को झारखंड सरकार द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, गुड सेमेरिटन पॉलिसी व हिट एंड रन से संबंधित मामले के बारे में पंपलेट वितरण कर जागरूक किया गया. परिवहन विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि विभिन्न प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि आवेदनों को डीटीओ ऑफिस में ऑनलाइन किया जायेगा. इसके बाद आवेदकाें को बोकारो बुलाकर सारी प्रक्रिया कर लर्निंग लाइसेंस दिया जायेगा. एक महीने लर्निंग के बाद आवेदक परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे. गुड सेमेरिटन पॉलिसी के बारे में कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को नगद राशि और उपायुक्त के द्वारा सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया जाता है. साथ ही जिस वाहन से घायल को ले जाया जाता है उसका खर्च दिया जाता है. हिट एंड रन केस में अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो दो लाख रुपये विभाग द्वारा तथा एक लाख रुपये आपदा प्रबंधन के द्वारा दिया जाता है. इन सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. मौके पर जिला परिवहन कार्यालय के जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन गोविंद कुमार सिंह, कैशियर अरुण कुमार, एमटीएस मनीष कुमार सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें