29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाशरी प्रबंधन के समक्ष रखी कर्मियों की समस्याएं

वाशरी प्रबंधन के समक्ष रखी कर्मियों की समस्याएं

कथारा. सीसीएल कथारा वाशरी परियोजना कार्यालय के सभागार में बुधवार को पीओ विजय कुमार की अध्यक्षता में प्रबंधन और परियोजना सलाहकार समिति (पीसीसी) की बैठक हुई. पीसीसी सदस्यों ने कहा कि 11वें वेज बोर्ड समझौता के तहत ओटी एरियर और वर्ष 2023-24 की इंसेंटिव राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ. प्लांट के लगभग सभी सेक्शनों में छत की एडवेस्टस शीट टूट चुकी है. प्लांट के चारों तरफ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने, चार नंबर सबस्टेशन कॉलोनी से लेकर कथारा वाशरी कांटा घर तक मुख्य सड़क पर प्रकाश व्यवस्था कराने, सभी कॉलोनियों में अवैध कब्जा से मुक्त करा कर क्वार्टर कर्मचारियों को आवंटित करने, वर्षों से कार्यरत केटेगरी वन मजदूरों को पदोन्नति देने, संडे ड्यूटी चालू करने, प्लांट में कोयला व लोहा चोरी पर रोक लगाने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर ग्रेच्युटी, सीएमपीएफ राशि भुगतान करने की मांग की गयी. कहा गया कि प्लांट के चारों तरफ झाड़ियां उग जाने से रात्रि पाली की ड्यूटी करने वाले कर्मियों को सांप-बिच्छु का रहता है. प्रबंधन सभी समस्याओं पर पहल कवाने का आश्वासन दिया. बैठक में पीसीसी सदस्यों में सीएमयू के सचिव सर्वजीत कुमार पांडेय, आरकेएमयू के मिनाजुल आबेदीन, भामसं के बैजनाथ दूबे, फिरोज अंसारी, एटक के रामविलास रजवार, धनेश्वर यादव, मो मुस्तकीम, नवी हुसैन, सरोधा मांझी, नूर आलम और प्रबंधन की ओर से कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, एसबीएन सिंह, विक्रम कुमार, अनंत पासवान, रवि कुमार रंजन, अमित पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें