24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेतुलमुड़ी कोलडंप को चालू कराने की मांग को ले प्रदर्शन

प्रदर्शन किया, कोलडंप के लिए

सिजुआ.

तेतुलमुड़ी कोलडंप को चालू कराने की मांग को लेकर बुधवार को असंगठित मोर्चा के सदस्यों ने मोदीडीह कोलियरी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मोर्चा समर्थक सिजुआ स्टेडियम से जुलूस के साथ कोलियरी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. इस दौरान सभा में वक्ताओं ने कहा कि सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह 12 नंबर डंप में मजदूरों से कोयला छटाई का काम लोकल सेल मजदूरों से कराया जाता था. इससे आसपास के सैकड़ों मजदूरों की रोजी रोटी चलती थी. कुछ माह पूर्व कोल डंप को बंद कर दिया गया है. इससे मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कहा : जल्द कोल डंप को चालू नहीं किया गया, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. बाद में मोदीडीह कोलियरी के पीओ को ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शन में सुरेश महतो, सुखदेव विद्रोही, मनोज कुमार महतो, अनुज कुमार सिन्हा सहित दर्जनों शामिल थे.

जीटीए में 25 मजदूरों की छंटनी के खिलाफ आंदोलन जारी

कंपनी की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी : झामुमो :

कतरास

. बीसीसीएल न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में संचालित जीटीए आउटसोर्सिंग कंपनी में 25 मजदूरों की छंटनी के खिलाफ झामुमो के बैनरतले मजदूरों का चक्का जाम आंदोलन बुधवार को दूसरे दिन जारी रहा. कंपनी ने बुधवार को फिर अन्य 25 मजदूरों को हटाने का नोटिस चिपकाया है. इससे मजदूरों में आक्रोश है. आंदोलन के कारण दो दिनों से कंपनी का काम बंद रहने से कंपनी को 40 लाख से अधिक का नुकसान हो चुका है. देर शाम झामुमो के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अजमुल अंसारी आंदोलन स्थल पहुंच और मजदूरों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि कंपनी की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें