आरपीएफ पोस्ट ने बुधवार को रेलवे स्टेशन से शराब की बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही भागलपुर के आदमपुर घाट का तस्कर पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब को उत्पाद विभाग को सौंप कर पंकज कुमार को शराब तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया गया है.आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 15648 गुवाहाटी-एलटीटी एक्सप्रेस बुधवार सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंची. कोच एस-4 में शौचालय के पास रखे दो एक सफेद और एक हल्के हरे रंग का प्लास्टिक बैग गश्ती टीम को मिला. दोनों बैग से अंग्रेजी शराब 182 बोतल बोतल बरामद की गयी. सभी बोतल को सीज करने के बाद उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया. गश्ती टीम में एएसआई शशिकांत शर्मा, राकेश कुमार यादव, एसआई शरद कुमार सुमन, हेड कांस्टेबल उत्तम सरकार, कांस्टेबल राजकुमार व गुंजन कुमार आदि थे. वहीं ट्रेन संख्या 03037 साहिबगंज-भागलपुर पैसेंजर से नीले रंग के पिट्ठू बैग से गश्ती दल ने बीस बोतल शराब व कैन बियर बरामद किया है. साथ ही जाेगसर थानाक्षेत्र के आदमपुर घाट निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है.
आज चलेगी दो समर स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की मांग को देखते हुए लगातार समर स्पेशल ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है. गुरुवार को दो समर स्पेशल ट्रेन भागलपुर से होकर गुजरेगी. ट्रेन संख्या 03413 मालदा टाउन न्यू दिल्ली 07:10 बजे खुलेगी जो सुलतानगंज, भागलपुर व जमालपुर स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 03409 मालदा टाउन खातीपुरा से 19:30 बजे खुलेगी व भागलपुर, किऊल व पटना स्टेशन पर रुकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है