23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लड सैंपलिंग के लिए पुलिस ने एसकेएमसीएच अधीक्षक को लिखा पत्र

ब्लड सैंपलिंग के लिए पुलिस ने एसकेएमसीएच अधीक्षक को लिखा पत्र

-मथुरा में मालगाड़ी के सामने आकर तीनों किशोरियों ने किया था सुसाइड-किशोरियों के पिता की करायी जायेगी डीएनए जांच मुजफ्फरपुर. मथुरा में रेलवे ट्रैक पर हुई शहर की तीन किशोरियों की मालगाड़ी से कटकर मौत मामले में उनके पिता के डीएनए जांच होगी. उनके ब्लड की सैंपलिंग के लिए पुलिस ने एसकेएमसीएच अधीक्षक को पत्र लिखा है. नगर थाने के अपर थानेदार राज कुमार ने बताया कि तीनों किशोरियों के पिता ने डीएनए जांच के लिए अपनी रजामंदी दे दी है. इसके आलोक में ब्लड सैंपलिंग के लिए एसकेएमसीएच अधीक्षक को पत्र लिखा है. इसमें तीनों किशोरियों के पिता के द्वारा डीएनए जांच के लिए रजामंद होने की बात कही है. वहां डीएनए जांच के लिए ब्लड की सैंपलिंग होने के बाद ब्लड का नमूना व तीनों बच्चियों के शव से लिए गये अवशेष को पटना एफएसएल भेजा जाएगा. इससे पहले मंगलवार को नगर थाने पहुंच कर माही के पिता मनोज सहनी, योगियामठ निवासी गौरी के पिता अमित रजक व माया के पिता राजेश रजक ने डीएनए जांच के लिए अपनी सहमति दी थी. अब नगर थाने की पुलिस की ओर से लिखे गए पत्र के आलोक में एसकेएमसीएच की ओर से ब्लड सैंपलिंग के लिए एक तिथि तय होगी. इस तिथि को पुलिस तीनों व्यक्ति को लेकर एसकेएमसीएच आएगी और उनकी डीएनए जांच के लिए ब्लड की सैंपलिंग करायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें