कोलकाता. महानगर के बिजली उपभोक्ताओं से अवैध वसूली कर रही है सीइएससी. यह आरोप राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने लगाया है. उन्होनें बिजली नियामक संस्था को चेतावनी दी है कि अगर वह बढ़ा हुआ शुल्क वापस लेने का निर्देश नहीं देती है, तो वह व्यापक आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. उनके मुताबिक कहीं उपभोक्ताओं से दोगुना, तो कहीं तिगुना पैसा वसूला जा रहा है. इस लूट पर लगाम लगाने की जरूरत है. संवाददाता सम्मेलन में शुभेंदु ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान लोगों की व्यस्तता का लाभ उठाते हुए सीइएससी ने चुपचाप पिछले दरवाजे से बिजली की दर बढ़ा दी है. यह सब टैरिफ में सिलिंग में बदलाव करके किया जा रहा है. उन्होंने राज्य सरकार के बिजली नियामक दफ्तर को एक महीने का वक्त देते हुए कहा कि अगर महानगर के लोगों का ख्याल करते हुए जबरिया पैसा वसूलना बंद नहीं हुआ, तो भाजपा आंदोलन करेगी. उससे होने वाली किसी भी अप्रिय स्थिति की जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है