भागलपुर में 4 व बांका में मात्र 3% धान के बिचड़े लगे संवाददाता, पटना राज्यभर में इस वर्ष 36.54 लाख हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य निर्धारित है. इसमें कमजोर मॉनसून के कारण पूरे प्रदेश में 40 से 45 प्रतिशत धान के बिचड़े लगे हैं. किसी-किसी जिले में किसी प्रखंड में अधिक बिचड़े लगने से औसतन पचास फीसदी तक बुआई का सरकारी आंकड़ा पहुंचा है. बारिश नहीं होने का सबसे अधिक प्रभाव भागलपुर प्रमंडल में पड़ा है. कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे कम धान की रोपनी भागलपुर प्रमंडल में हुई है. भागलपुर प्रमंडल के बांका में मात्र 2.81 तथा भागलपुर में 3.87 फीसदी ही धान के बिचड़े लगे हैं. भागलपुर प्रमंडल में दो ही जिले हैं. भागलपुर और बांका. इन दोनों जिलों को मिलाकर कुल 3.13 प्रतिशत ही धान के बिचड़े लगे हैं. भागलपुर में 4588.567 तथा बांका में 10592. 5 हेक्टेयर में धान के बिचड़े लगाने का लक्ष्य था. इसमें भागलपुर में 177.65 तथा बांका में 297.93 हेक्टेयर में ही धान के बिचड़े गिराये गये हैं.भोजपुर में 50.52 प्रतिशत धान के गिराने का दावा कृषि विभाग का है. यहां अगिआंव प्रखंड में सबसे कम 26.3 प्रतिशत तथा जगदीशपुर प्रखंड में सबसे अधिक 84.9 फीसदी बिचड़े गिराये जा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है