23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार धड़ाम, 149 अंक गिरा सेंसेक्स

Stock Market: एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट का रुख बना हुआ है. बुधवार को अमेरिका के डाऊ जोंस भी कमजोरी के साथ बंद हुआ था.

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार गुरुवार 27 जून 2024 के शुरुआती कारोबार में ही धड़ाम हो गया. हालांकि, सबसे पहले इसने सर्वकालिक ऊंचाई को छुआ था. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 149.41 अंक गिरकर 78,524.84 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 47.45 अंक फिसलकर 23,821.35 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की. बुधवार को सेक्स 620.73 अंकों की छलांग के साथ अब तक के अपने उच्चतम स्तर 78,674.25 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई का निफ्टी भी 147.50 अंक उछलकर 23,868.80 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.

लाभ में रहे ये शेयर

घरेलू शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत में जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी रही, उनमें इंडिया सीमेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स, श्रीराम सीमेंट्स, जेके सीमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स, डॉ लाल पैथ लैब, मुथूट फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, सेल, जीएमआर एयरपोर्ट, एसीसी और गेल शामिल हैं. जिन कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, उनमें हैवेल्स इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा, विप्रो, मारुति सुजुकी, नेस्ले, अपोलो हॉस्पिटल, टीसीएस, सन फार्मा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, कोल इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड शामिल हैं.

और पढ़ें: शेयर बाजार ने लोकसभा स्पीकर को नए शिखर से दी सलामी, 621 अंक उछला सेंसेक्स

वैश्विक बाजारों का हाल

दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट का रुख बना हुआ है. बुधवार को अमेरिका के डाऊ जोंस भी कमजोरी के साथ बंद हुआ था. वैश्विक बाजारों में सोना 2,299.69 डॉलर प्रति औंस और एमसीएक्स में 139 रुपये टूटकर 70,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल कमजोर होकर 80.70 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट कूड 85.07 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.

और पढ़ें: Gold Price: ज्वैलरी की तरफ लगा दीजिए दौड़, सस्ता हो गया सोना

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें