प्रयागराज: नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस प्रयागराज पहुंची है. बिहार पुलिस को प्रयागराज के एक डॉक्टर और उसके बेटे की तलाश थी. लेकिन दोनों ही हाथ नहीं लगे हैं. बताया जा रहा है कि ये डॉक्टर सॉल्वर गैंग के संपर्क में था. उसने अपने बेटे की जगह जोधपुर एम्स के स्टूडेंट से परीक्षा दिलाई थी. डॉक्टर के बेटे के आवेदन फार्म में जोधपुर एम्स के छात्र की फोटो लगी मिली है. इसी आधार पर बिहार पुलिस प्रयागराज पहुंची थी. सॉल्वर भी परीक्षा केंद्र से फरार हो गया था.
जोधपुर एम्स का एमबीबीएस छात्र बना था सॉल्वर
प्रयागराज के डॉ. आरपी पांडेय के बेटे राज पांडेय का सेंटर मुजफ्फरपुर के डीएवी कॉलेज में था. बिहार पुलिस ने नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में उनकी तलाश में नैनी के अक्षयवट अस्पताल और करछना स्थित एक अस्पताल में छापेमारी की, लेकिन वांछित पिता-पुत्र वहां नहीं मिले. इस मामले में सॉल्वर हुकमा राम भी मुजफ्फरपुर सेंटर से फरार हो गया था. हालांकि उसने पुलिस से पूछताछ में ये कबूल लिया था कि उसे 4 लाख रुपये सॉल्वर के रूप में बैठने के मिले थे.
अपडेट हो रही है….