फुलवारी शरीफ, अजित
Crime News पटना के फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने फुलवारी शरीफ एवं दरभंगा इलाके में जमीन के नाम पर करीब 15 करोड रुपए की ठगी करने वाला शातिर मोहम्मद रिजवान उर्फ मोहम्मद इंतखाब को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मोहम्मद रिजवान उर्फ मोहम्मद इंतखाब उर्फ मोहम्मद इंतेक़ाम दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमी घाट इलाके का रहने वाला है.दरभंगा का मूल निवासी मोहम्मद रिजवान उर्फ मोहम्मद इंतखाब फुलवारी शरीफ के अल्वा कॉलोनी में रहता था.
इस शातिर ठग ने जमीन खरीद बिक्री करने के नाम पर पटना के फुलवारी शरीफ दरभंगा के बहादुरपुर एवं लहरिया सराय थाना क्षेत्र में कई भले और सीधे साधे लोगों से करीब 15 करोड रुपए की ठगी कर लिया है. इसके खिलाफ फुलवारी शरीफ थाना में पांच मामले दर्ज है. इसके अलावा बहादुरपुर थाना में ग्यारह, लहरिया सराय दरभंगा थाना में दस मामले दर्ज है. इसके अलावा कोर्ट परिवाद समेत कुल 29 मामले इसके खिलाफ अब तक सामने आया है. थाना ध्यक्ष ने लोगों से अपील किया है कि इस आदमी मोहम्मद रिजवान उर्फ मोहम्मद इंतखाब के खिलाफ अगर किसी के पास कोई ठगी फर्जीवाड़ा धोखाधड़ी का मामला है तो अपने संबंधित थाना में जाकर मामला दर्ज करायें.