16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

शराब के साथ कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली सफलता पतरघट. स्थानीय थाना पुलिस द्वारा बुधवार को गोलमा पूर्वी पंचायत अंतर्गत घोघनपट्टी बस्ती स्थित मुख्य चौक से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाइक जब्त किए जाने के साथ-साथ एक कुख्यात शराब तस्कर को 12 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान घोघनपट्टी बस्ती स्थित मुख्य चौक पर एएसआई विष्णुदेव कुमार मोदी ने पुलिस बल के सहयोग से एक बाइक सवार को संदेहास्पद स्थिति में देख रोका तथा तालाशी ली. बाइक नंबर बीआर 43 टी 6648 पर एक उजला बोरा में प्लास्टिक के पाउच में बंधा 12 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद कर उक्त बाइक को पुलिस ने जब्त करते हुए मौके से अवैध शराब के तस्कर घोघनपट्टी बस्ती निवासी सुनील कुमार यादव उर्फ छडपा यादव को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर घोघनपट्टी बस्ती निवासी सुनील कुमार यादव उर्फ छडपा यादव की गिरफ्तारी के लिए पतरघट पुलिस काफी दिनों से प्रयास कर रहीं थी. लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकलने में कामयाब हो जाता था. उन्होंने उसकी गिरफ्तारी पर स्थानीय पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें