Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कल्याण गुरुकुल एवं कौशल कॉलेज के 31 छात्र-छात्राओं को बृहस्पतिवार (27 जून) को नियुक्ति पत्र सौंपा. इन्हें देश-विदेश की कंपनियों में नौकरी मिली है. इस अवसर पर सीएम ने छात्रों से कहा कि घर-परिवार, समाज और राज्य के प्रति अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें.
झारखंड के युवाओं के रोजगार के लिए सरकार कृतसंकल्पित
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार झारखंड के युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के लिए कृतसंकल्पित है. उन्होंने नियुक्ति पत्र पाने वाले छात्र-छात्राओं से कहा कि आपकी सफलता दूसरे युवाओं को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी. सीएम ने जिस संस्था के स्टूडेंट्स को नियुक्ति पत्र दिया, उसका संचालन अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के विशेष प्रयोजन वाहिनी (एसपीवी) के रूप में काम कर रही प्रेझा फाउंडेशन करता है.
31 छात्र-छात्राओं को सीएम चंपाई सोरेन ने दिया नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कल्याण गुरुकुल एवं कौशल कॉलेज के 31 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को भरोसा दिलाया कि उनके कौशल विकास और रोजगार के लिए सरकार कृतसंकल्पित है. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए सीएम ने शुभकामनाएं दी.
नियुक्ति पत्र मिलने के साथ बढ़ गया है आपका दायित्व
झारखंड के सीएम ने विद्यार्थियों से कहा कि आज नियुक्ति पत्र मिलने के साथ ही आपके दायित्व भी बढ़ गए हैं. आपको अपने घर-परिवार को चलाने के साथ-साथ समाज, राज्य और देश के लिए भी अपनी जिम्मेदारी निभानी है. पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करें.
स्टूडेंट्स जारी रखें सीखने की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि संसार में कभी कोई काम नहीं रुकता. बदलाव संसार का नियम है. उस बदलाव को अपनाने की जरूरत है. बदलते समय के अनुरूप हमें अपने अंदर बदलाव लाना जरूरी है. आप जो भी काम करते हैं, उसे लगातार करते रहें. सीखने की प्रक्रिया भी हमेशा जारी रखें. इससे आपके रास्ते में आने वाली हर बाधा दूर होगी. यह आपको और भी आगे ले जाएगा.
हुनर होगा, तो रोजगार के अनेकों अवसर मिलेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां जिन छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र मिला है, उनमें से ज्यादातर ग्रामीण परिवेश से आते हैं. आपलोग गांव में रहने वाले अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे. आपकी सफलता आपके जैसे अन्य ग्रामीण युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा कि आपके पास हुनर होगा, तो रोजगार के अनेकों अवसर मिलेंगे.
झारखंड के युवाओं को देश-विदेश की कंपनियों में मिली नौकरी
कौशल कॉलेज और कल्याण गुरुकुल के जिन विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र मिला, उनमें 13 विद्यार्थियों का चयन दुबई की एक कंपनी में हुआ है. नर्सिंग की 4 छात्राओं का चयन हैदराबाद के एक बड़े अस्पताल में हुआ है. कलीनरी के 6 विद्यार्थियों का चयन राजस्थान और 8 विद्यार्थियों का हैदराबाद के एक बड़े होटल में हुआ है.
Also Read
झारखंड : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने 2,454 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र