24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत को लेकर बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं को दिये सुझाव

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मदन किशोर कौशिक ने 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर व्यवहार न्यायालय सभागार में एक बैठक की. उन्होंने बैठक में मोटर वाहन दुर्घटना केस के संबंधित मामले पर बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं को कई सुझाव दिये.

गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मदन किशोर कौशिक ने 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर व्यवहार न्यायालय सभागार में एक बैठक की. उन्होंने बैठक में मोटर वाहन दुर्घटना केस के संबंधित मामले पर बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं को कई सुझाव दिये. इस मौके पर जिला जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करने का लक्ष्य लेकर काम करें. थोड़े प्रयास से अधिक संख्या में लोगों को त्वरित लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि मामले के निस्तारण में अधिवक्ताओं की भूमिका अहम रहती है. उन्होंने अधिवक्ताओं को संबंधित बीमा कंपनी तथा विपक्षियों के साथ समन्वय बनाकर काम करने की सलाह दी, ताकि अधिक से अधिक मामले निष्पादित हो सकें. उन्होंने बीमा कंपनियों व मोटर वाहन दुर्घटना केस से जुड़े अधिवक्ताओं को लंबित मामले से जुड़ी सूची बनाकर देने को कहा. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष को मामले के समझौता के लिए प्रयास करने में आगे आना चाहिए. इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार आशीष कुमार अग्निहोत्री के अलावा बीमा कंपनी के अधिकारीगण, बीमा कंपनी के अधिवक्ता शशि शेखर और दावेदार पक्ष के अधिवक्तागण वीरेंद्र प्रसाद नवीन कुमार शरण व सहदेव यादव मौजूद थे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आशीष कुमार अग्निहोत्री ने बीमा कम्पनी के अधिवक्ता और इंश्योरेंस दावेदार के वकीलों को प्री सीटिंग के माध्यम से केसों को निष्पादन करवाने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें