देवघर. प्रतिबिंब एप से प्राप्त लोकेशन के आधार पर चार थाना क्षेत्रों में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर 18 साइबर संदिग्धों को हिरासत में लिया. उन सभी को साइबर थाना लाकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अलग-अलग पुलिस टीम ने बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक जिले के सारठ सहित पथरड्डा ओपी क्षेत्र, सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र, पाथरौल थाना क्षेत्र व अन्य थाना क्षेत्र में छापेमारी कर उन सभी साइबर संदिग्धों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिये गये साइबर संदिग्धों के पास से करीब दो दर्जन मोबाइल सहित कई सिमकार्ड, एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान मिले हैं. जब्त मोबाइल सहित अन्य सामान की जांच कर क्राइम लिंक खंगाले जा रहे हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ बताने से परहेज कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है