20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी में डूबने से नौ वर्षीय बालक की मौत

अब तक नहीं मिला शव

सिकटी. प्रखंड के दहगामा पंचायत वार्ड 10 निवासी हीरो मांझी के नौ वर्षीय पुत्र शिवम कुमार मांझी की पानी में डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना पर बीडीओ परवेज आलम, सीओ मनीष कुमार चौधरी व सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद सदलबल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पानी में डूबे शिवम की खोज जारी है. जानकारी अनुसार मृतक शिवम के बड़े चाचा बसंत लाल मांझी ने बताया कि गुरुवार की सुबह शिवम स्कूल जाने के लिए अपने सहपाठी के साथ घर से निकला. विद्यालय का समय बीत जाने के बाद जब शिवम घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता होने लगी. इतने में उसके पिता जब स्कूल पहुंचे और पाता किया तो प्रभारी शिक्षक ने बताया कि आज वह स्कूल आया ही नहीं है. चिंतित पिता पता करने की कोशिश कर रहे थे कि इतने में सूचना मिली कि सबेरे दो-चार बच्चा दहुअबाड़ी घाट पर स्नान कर रहा था. इतने में एक महिला उधर से गुजर रही थी उसने कहा कि एक बच्चा नहाने के क्रम में ऊपर से कूदा जो नूना नदी के मारिया धारा के तेज बहाव में बह गया. आस पास के लोग खोजने के लिए गहरे पानी में घुसे पर कोई पता नहीं चल पाया. समाचार लिखे जाने तक घटना के पांच घंटे बाद तक मासूम शिवम का शव नहीं मिला था. अधिकारियों की निगरानी में एसडीआरएफ की टीम द्वारा शव की खोज की जा रही थी. घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें